मानस खंड विकास केन्द्र में वार्षिकोत्सव

मानस खंड विकास केन्द्र में वार्षिकोत्सव
अल्मोड़ा मानसखण्ड़ विज्ञान केन्द्र के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ट वैज्ञानिक व लंल्थान के प्रभारी डा .नवीन चन्द्र जोशी मे बताया कि संस्थान मे पिछले वर्ष से अब तक पन्द्रह हजार बच्चों ने विज्ञान की जानकारी ली , ।यू कास्ट के निदेशक दुर्गेश पन्त के निर्देशन में मानसखण्ड़ विज्ञान केन्द्र प्रगति कर रहा है , इस केन्द्र मे पेटेन्ट से लेकर रोबोटिक साईन्स तक की जानकारी दी जाती है उन्होंने बताया कि , समर कैम्पों मेभी बच्चें भादीदारी कर रहे है ।,उन्होंने बताया कि विभिन्न राष्टेरीय व अन्तर्राष्ट्रीय दिवसों पर संस्थान में कार्यक्रम होते है ।
जलवायु परिवर्तन पर संस्थान मे विशेषजामकारियों पर जोर दिया जा रहा है ।साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने हेतु वन विभाग के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है । दुर्गम क्षेत्रों मे विज्ञान की पहुंच बनाने के लिये विज्ञान प्रयोगशाला वाहन लोगो के पास तक जाता हैं , उन्होने बताया कि यह केन्द्र हर जनपद मे खोले जा रहे है ।संस्थान ने क्लाईमेट चेन्ज हेतु हिंमालय की मानिटरिंग के कोर्स चलाने की योजनायें बनाई जा रही है ।
यू कास्ट के पूर्व निदेशक जी एस रौतेला ने कहा कि विज्ञान पार्क के उद्घाटन के अवसर पर उन्हें प्रशन्नता है। अल्मोड़ा मे विज्ञान पार्क तैयार है यह अनौपचारिक शिक्षा का प्रमुख केन्द्र बन गया है है, अब लोग इसका लाभ उठायें । इस अवसर पर यू कौस्ट के पूर्व निदेशक व वर्तमान मे सलाहकार गंगा सिह रौतेला ने भी अपना संबोधन दिया उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ही संस्थान की नीव पड़ी ।
यू कास्ट के निदेशक डा दुर्गेश पन्त ने इस अवसर पर जानकारी देते हुवे कहा कि माननीय मुख्यमन्त्री धामी व विधायक मनोज तिवारी इसके विकास सक्रिय है ।उन्होंने कहा कि पूरे जीवन भर जो विज्ञान के क्षेत्र में काम कर चुके है उन वैज्ञानिकों को भी मानसखण्ड़ विज्ञान केन्द्र के साथ जोड़ा जा रहा है,। उन्होंने कहा कि विज्ञान व तकनीकि मे भारत मे प्रथम नोबेल पुरुष्कार से संम्मानित टैगोर को मिला वे गर्मियो में अल्मोड़ा मे रहते थे , चौधरी जी कलकत्ता मे रहतक वहां से योगदान दे रहे है । आज जो साईन्स पार्क आज से खुल रहा है यहा से बच्चे खेलखेल में सीखेंगे ।उन्होंने कहा कि शिक्षित लोग ही समाज के लिये बिचार देते है इसी कारण यह संस्थान पेटेन्ट व स्टार्टप के लिये भी काम कर सकता है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सी पी भैसोड़ा ने कहा कि यह खुशी का विषय है कि आज यहां विज्ञान पार्क का शुभारम्भ हो रहा है , ।विज्ञान के क्षेत्र मे बच्चों मे मोटिवेशन का कार्य होना चाहिये , कई हर्वल उत्पाद है जिनरे बारे मे लोंगों को जानकारी नही है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी ने अपने वर्चुवल सम्बोधन में कहा कि विज्ञान व प्रद्योगिरी के क्षेत्र में सरकार काम कर रही है देहरादून के बादअब अल्मोड़ा विज्ञान पार्कभी इसमे सहायक होगा ,यह केन्द्र विज्ञान व नवाचार के लिये अग्रणी केन्द्र होगा
विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि आज की वैज्ञानिक युग में मानसखण्ड विज्ञान केन्द्र का एक वर्ष पूर्ण होने पर जयविज्ञान पार्क का सी एम द्वारा लोकार्पण हुवा है यह बड़ी बात है ।आज टकनीकि का युग है , यह संस्थान विज्ञान व तकनीकि के प्रति जिज्ञासा पैदा करेगा ।


