25 अक्तूबर को सितारगंज में लगेगा आंचल दुग्ध उत्पादक मेला


25 अक्तूबर को सितारगंज में लगेगा आंचल दुग्ध उत्पादक मेला
आने वाले 25 अक्टूबर को उधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड खटीमा द्वारा दुर्गा मंदिर ग्राउंड टैगोर नगर शक्ति फार्म विकासखंड सितारगंज में आंचल दुग्ध उत्पादक मेला का आयोजन किया जा रहा है हमें इस बात का बड़ा दुख है इस क्षेत्रे के विधायक व कैबिनेट मिनिस्टर जिनके पास दुग्ध उत्पादक मंत्रालय श्री सौरभ बहुगुणा जी उत्तराखंड सरकार अपने ही विधानसभा क्षेत्र में , ऐसी जगह यह मेला लगाया जा रहा है।
जहां दू्ग्ध उत्पादक नहीं के बराबर व्यवसाय किया जाता है ,यह ऐसी जगह आंचल दुग्ध उत्पादक मेला आयोजन करना चाहिए।जहां दुग्ध व्यवसायी अधिक संख्या में उत्पादन करते हैं। श्री सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मिनिस्टर जी को बड़ी सोच रखना चाहिए। कई लाख रुपया खर्च किया जा रहा है, जिससे दुग्ध उत्पादक लोग वहां बसों द्वारा लाने की व्यवस्था की जा रही है।
आजकल किसान ही दुग्ध व्यवसाय से जुड़े हुए है । धान की कटाई व मडाई में व्यस्त हैं। सरकार की यह सोच होनी चाहिए अधिक से अधिक व्यवसायी इसका लाभ ले सके। आयोजकों को इस तरह ध्यान रखें, जिससे पैसे का सदुपयोग हो सके ।यह आरोप डॉ गणेश उपाध्याय, प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस ने कही।



