एन.एन.डी.एम. पब्लिक स्कूलों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई अम्बेडकर जयंती, छात्रों ने जीवंत किया बाबा साहेब का व्यक्तित्व


एन.एन.डी.एम. पब्लिक स्कूलों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई अम्बेडकर जयंती, छात्रों ने जीवंत किया बाबा साहेब का व्यक्तित्व
*चिलियानौला/चौखुटिया।*
एन.एन.डी.एम. बीरशिवा पब्लिक स्कूल, चिलियानौला और चौखुटिया में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि उनके विचारों और आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना भी था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिसमें डॉ. अम्बेडकर की जीवनगाथा को अभिनय और वेशभूषा के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने अम्बेडकर जी का किरदार निभाकर उनके संघर्ष, शिक्षा, समानता और संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर शिक्षक प्रकाश चन्द्र ने छात्रों को अम्बेडकर जी द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों और सामाजिक सुधारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हर छात्र के लिए प्रेरणास्त्रोत है।



