पीड़ित द्वारा: जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित, मुख्यमंत्री को भी प्रतिलिपि, बोर्ड भी पढ़ें


सेवा में,
श्रीमान जिला अधिकारी महोदय,
विषय- कोटद्वार नगर निगम द्वारा सड़क (गली) मरम्मत के संदर्भ मे प्रार्थना पत्र।
——————————————— महोदय,
मैं वार्ड क्रमांक एक ग्रस्तनगंज ( निकट मस्जिद) कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल,का निवासी हूँ। मेरी गली में मेरे परिवार को छोड़ कर सभी मुस्लिम परिवार निवास करते हैं।
01 Oct 24 को एक ठेकेदार हमारी गली में आया और कहने लगा कि निगम द्वारा गली के ऊपर सीमेंट का प्लास्टर होना है। मैंने उसे कहा कि भाई जी सीमेंट के ऊपर बिना छिले सीमेंट कैसे चिपकेगा, उसने कहा कि J E साहब ने ऐसे कहा है। और चला गया। 03 OCT 24 को प्रथम नवरात्र के दिन मेरे घर को छोड़ कर पूरी गली खोद कर चले। पूरे नवरात्र में गली में आना जाना बड़ी समस्या बनी रही,गली में न दूध वाला आया और न ही अखबार वाला आया है।
अब 15 Oct 24 को गली में सीमेंट से लीपा पोती लगा दिया है। और अकेले ही मेरे घर को छोड़ दिया है। पूछने पर बताया कि इतना ही बजट है। JE ने आपके घर के सामने काम करने के लिए मना किया है। जबकि बजट रू 1.73 लाख तथा नाप मोo अबास के घर से लेकर राजेश थपलियाल ( मेरे घर)के घर तक स्वीकृत था। लेकिन जब बोर्ड लगा तो राजेश थपलियाल के घर तक की जगह घर की ओर कर दिया है।
सर मैं जानना चाहता हूँ। निगम द्वारा हिंदू मुस्लिम के लिए बजट अलग कब से शुरू किया गया है।
महोदय आपसे बिनम्र प्रार्थना है कि आप भैतिक रूप से स्थानीय गली का निरीक्षण करने की महति कृपा कीजियेगा। जिससे विवाद पैदा न हो।
प्रार्थी
राजेश प्रकाश थपलियाल
वार्ड नo 1 ग्रास्टनगंज ( निकट मस्जिद ) कोटद्वार ( उतराखंड)
मोo नo 9917958494
-_——————————
प्रति लिपि आवस्यक कार्य वाही हेतु प्रेषित,
——————————————–
1, श्रीमान नगर आयुक्त कोटद्वार,
2, मा, विधायक कोटद्वार,
3, माo मुख्य मंत्री उतराखंड,
प्रार्थी
( राजेश प्रकाश थपलियाल)




