“अल्मोड़ा  लिटरेचर फेस्टिवल 2024, 17 से 19 अक्तूबर को मल्ला महल में भारत से अनेक संगीतज्ञ, दिग्गज वक्ता, कलाकार, लेखक और कवि करेंगे प्रतिभाग

खबर शेयर करें -

 

“अल्मोड़ा  लिटरेचर फेस्टिवल 2024, 17 से 19 अक्तूबर को मल्ला महल में भारत से अनेक संगीतज्ञ, दिग्गज वक्ता, कलाकार, लेखक और कवि करेंगे प्रतिभाग

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट भारत साहित्य और कला से समृद्ध द्वितीय “अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2024” की घोषणा करता है। यह आयोजन ग्रीन हिल्स ट्रस्ट के तत्वावधान में 17 से 19 अक्टूबर 2024 को अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्ला महल में आयोजित किया जायेगा| तीन दिन तक हिमालय की गोद में आयोजित होने वाला यह आयोजन साहित्य, संगीत, कला और संस्कृति को समर्पित होगा। इस आयोजन में पूरे भारत से अनेक संगीतज्ञ, दिग्गज वक्ता, कलाकार, लेखक और कवि प्रतिभाग करेंगे।

इस लिटरेचर फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विचारों के आदान-प्रदान का रहेगा जो साथ ही साथ अल्मोड़ा की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को भी विश्व के साथ साझा करेगा।
इस आयोजन के माध्यम से साहित्यकारों और कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा जो नये परिपेक्ष्य में नए विचारों का आदान प्रदान करेंगे।

यह आयोजन ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित है जिसके सह प्रायोजक अल्मोड़ा ज़िला प्रशासन व उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, अनकॉमनसेंस फिल्म, मोक्षम रिसॉर्ट & कैंपसाईट, कुमाउंखंड, स्टूडियो बारडो और अल्मोड़ा किताब घर रहेंगे। इस आयोजन में अनेक प्रकार की कार्यक्रम रहेंगे जो हर उम्र के व्यक्तियों की रुचि के हिसाब से होंगे| इनमें किताबों का विमोचन, काव्य पाठ, परिचर्चा, थियेटर, संगीत, कला और फोटोग्राफी प्रदर्शनी आदि भी शामिल रहेंगे। स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधीयाँ और प्रतिस्पर्धाएँ और नन्हे मुन्नों के लिए ख़ास कथा कथन सत्र भी आयोजित होंगे। साथ ही साथ पॉप अप मार्केट में स्थानीय उद्यमों के उत्पादों व विभिन्न खानपान के स्टाल्स का लुत्फ़ भी उठा पायेंगे।

 

अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2024 को सफल बनाने के लिए हम समस्त अल्मोड़ा वासी एवं अल्मोड़ा प्रेमी लोगों को आमंत्रित करते हैं| आज के कार्यक्रम में अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल की अध्यक्षा डा. वसुधा पन्त, संयोजक विनायक पन्त एवं कोर कमिटी के अन्य सदस्य प्रो. हामिद, डा. दीपा गुप्ता, मनमोहन चौधरी, जयमित्र बिष्ट, मोहन कांडपाल, भूपेंद्र वाल्दिया, नीरज पांगती, डा. कपिल नयाल, क्रांति जोशी, मनोज गुप्ता, वंशिका वोहरा उपस्तिथ रहे |

डॉ वसुधा पंत

साहित्य में सूचना देने और लोगों को एक दूसरे से जोड़ने की विरल शक्ति होती है हमें आशा है कि आप समृद्ध साहित्य और सांस्कृतिक विरासत को इस अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2024 के माध्यम से जोड़ पाएंगे।

अतिरिक्त जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.almoraliteraturefestival.org पर विजिट कर सकते हैं इसके अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी आप हमें फॉलो कर सकते हैं।

विनायक पंत

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles