अल्मोड़ा। भाजपा ने जिपं सदस्य की 45 में से 41 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, इन चार सीटों को किया स्वतंत्र

Ad
खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। भाजपा ने जिपं सदस्य की 45 में से 41 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, इन चार सीटों को किया स्वतंत्र

सांगठनिक जिला अल्मोड़ा के सभी 23 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों सरगर्मियां तेज है। भाजपा ने सांगठनिक जिला अल्मोड़ा और रानीखेत में जिला पंचायत सदस्य पदों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची बुधवार देर शाम जारी कर दी है।

जिपं सदस्य बनने के लिए कई सीटों पर भाजपा से आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की थी। ऐसे में कुछ कार्यकर्ता पहली बाधा पार कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनने में कामयाब हुए तो उम्मीदवारी कर रहे कई कार्यकर्ताओं के हाथ निराशा लगी है। अल्मोड़ा से सभी 23 सीटों और रानीखेत से कुल 22 सीटों में से 18 सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। जबकि चार सीटों को स्वतंत्र किया गया है। यहां से पार्टी का कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल एक बार फिर सकनियाकोट सीट से जिपं सदस्य का चुनाव लड़ेंगे। जिलाध्यक्ष नयाल ने कहा कि भाजपा के सभी प्रत्याशी आगामी चुनाव में भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगे। सरकार लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है।

भाजपा ने गढ़स्यारी सीट से ममता, सुनोली से चंपा आर्या, डिंगरा से पंकज बजेली, छानील्वेशाल से भुवन जोशी, पल्यूड़ा से भीम राम, डीडा से दीपक प्रभाकर, डांगीखोला से महेंद्र राम, धामस से पूरन राम आर्या, खत्याड़ी से ममता कनवाल, गोलनाकरड़िया से प्रेम लटवाल, बल्टा से प्रकाश बिष्ट, धूरासंग्रोली से देवेंद्र अधिकारी, ढौरा से पूजा आर्या, डोल से प्रभुता फर्त्याल, खाकर से सोनी जोशी, काभड़ी से कविता जोशी, खोला से योगेश भट्ट, नौगांव से लता आर्या, डुगरा से चंपा देवी, भैसाड़ी से श्वतेा फुलारी, सल्ला भाटकोट से रेनू रावत, कुमोली से नीमा आर्या को उम्मीदवार घोषित किया है।

रानीखेत में विजयपुर सीट से युगल किशोर आर्या, सतीनौगांव हिमानी रावत, रवाड़ी से गिरीश चौधरी, बैरती से माया बिष्ट, खीड़ा से कमला बिष्ट, नागाड़ से ममता नायक, चिंतोली से मीना शर्मा, नैल से किशोर चंद्र बागड़ी, जसपुर से सुरेंद्र नेगी, उजराट से देवीदत्त शर्मा, नैकणा से शोभा देवी, घचकोट से सुशीला गोयल भंडारी, अजोली तल्ली से दिनेश चंद्र मनराल, पनुवाद्योखन से बलवंत सिंह, नौला से अंबा देवी, ऐरोड़ से हिमांशु कुमार, मोवड़ी से बीना बिष्ट एवं सौला तौड़ा से कृष्ण रावत को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles