अल्मोड़ा। लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा रामलीला का आयोजन

खबर शेयर करें -

लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा रामलीला का आयोजन

अल्मोड़ा ।लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 के षष्टम दिवस पर राम प्रतिज्ञा, सूर्पनखा नासिका छेदन,त्रिशरा वध, खर दूषण वध, सीता हरण तक लीला का प्रदर्शन किया गया, सूर्पनखा नासिका छेदन में नृतकी सुरपंखाओ ने अपने नृत्य से विशेष शमा बांध दिया वही त्रिशरा की गर्जना से बच्चों से लेकर बड़ो तक शरीर कांप उठा,मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि आज के दौर इस प्रकार के कार्यक्रम कराना कठिन हो रहा है।

आज समयाभाव के कारण ऐसे कार्यक्रमो के प्रति उदासीनता भी देखने को मिलती है लेकिन श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब एक ऐसी संस्था है जो 3 महीनों की कठिन तालीम करने के बाद अपने पात्रों को मंच में उतारती है इसलिए हुक्का क्लब की रामलीला विश्व प्रसिद्ध है, डॉ संतोष बिष्ट द्वारा रामलीला कमेटी को बधाई दी, श्री लक्ष्मी भंडार द्वारा अपने पूर्व के कलाकारों को भी सम्मानित किया गया, जिसने किरण, शोभा व मयंक शामिल रहे, अन्य अतिथियों के रूप में प्रधान गोपाल तिवारी, डॉ लक्ष्मण सुथार, कर्नल आदित्य मिश्रा,जगदीश नगरकोटी,कमल साह,मंकज वर्मा, भूमिका गिरी गोस्वामी उपस्थित रहे।

सभी ने संस्था व कलाकारों का हौशला बढ़ाया,
रामलीला मंचन के दौरान रामलीला कमेटी केसंस्था अध्यक्ष धरणीधर पांडे,उपाध्यक्ष श्री मनोज साह, सचिव विनीत बिष्ट, हरेन्द्र वर्मा, चंद्रशेखर काण्डपाल, नारायण बिष्ट, रोहित साह, भारत गोस्वामी,अभय उप्रेती ललित मोहन साह, सुबोध नयाल,अर्जुन नयाल, राजेश साह, मनिकरण गुप्ता, विजय चौहान,विनोद थापा, ललित प्रकाश, पूजा थापा, कँचन बिष्ट, अभय साह, दीपक वर्मा, भाष्कर साह, विवेक वर्मा,अजय साह, यश साह, दीक्षा साह, प्रियांशु साह, दीवान कनवाल, दीवान बिष्ट, कैलाश साह,जगत मोहन जोशी,अमित साह, चहक त्रिपाठी,रवीना, सुमित साह, संजय साह,सुंदर जनोटी,कमल वर्मा,संजय वर्मा टैनी, अजय चौहान,मीनाक्षी साह,मीनाक्षी जोशी, चम्पा जोशी,डॉ ललित चन्द्र जोशी ,मानस वाणी, विनोद गिरी गोस्वामी, हेम गिरि गोस्वामी, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles