अल्मोड़ा। PM Modi ने की रक्षित से मन की बात, अल्मोड़ा की बाल मिठाई पर भी हुई बात

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। PM Modi ने की रक्षित से मन की बात, अल्मोड़ा की बाल मिठाई पर भी हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से वार्ता कर स्पेस संबंधित विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। विज्ञान के अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्र में अल्मोड़ा के रक्षित भट्ट ने नया मुकाम हासिल किया है। अपने स्टार्टअप गैलेक्स आई के जरिए इन्होंने एक ऐसी वैज्ञानिक तकनीक डेवलप की है, जो देश की सेना से लेकर किसानों तक के लिए लाभदायक होगी। वर्तमान में बरेली के रामपुर गार्डन में रहने वाले मुकुल भट्ट के बेटे रक्षित के इस अभिनव प्रयोग से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में उनसे बातचीत की।

रक्षित ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने स्पेसटेक स्टार्टअप गैलेक्सीआई तकनीक तैयार की है। इसकी मदद से अंतरिक्ष से बादलों के आर-पार देख सकती है। इससे देश के किसी भी कोने के ऊपर रोज एक साथ तस्वीर खींच सकते हैं। इस डाटा का उपयोग दो क्षेत्रों के विकास करने के लिए किया जाएगा। पहला भारत को सुरक्षित और दूसरा किसानों को सशक्त बनाने में।

जिस पर प्रधानमंत्री ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी यह टेक्नोलॉजी जय जवान भी करेगी और जय किसान का उद्बोधन किया। इस दौरान रक्षित ने बताया कि इस तकनीक से 50 सेंटीमीटर से भी कम के रिजॉल्यूशन पर तस्वीरें ली जा सकती हैं। एक बार में 300 किलोमीटर वर्ग के क्षेत्र की फोटो लेने में यह सक्षम है।

बाल मिठाई पर भी हुई बात

रक्षित के साथ प्रधानमंत्री की बात सिर्फ टेक्नोलॉजी तक ही सीमित नहीं रही। बल्कि उन्होंने अल्मोड़ा की बाल मिठाई पर भी बात की। शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने रक्षित से पूछा कि वह उत्तराखंड में कहां से हैं? रक्षित ने जवाब दिया कि वह अल्मोड़ा से हैं। प्रधानमंत्री बोले कि बाल मिठाई वाले हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि लक्ष्य सेन रेगुलर मुझे बाल मिठाई खिलाते रहते हैं।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles