अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने दी पहलगाम के मृत पर्यटकों को श्रद्वांजलि


अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने दी पहलगाम के मृत पर्यटकों को श्रद्वांजलि
लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा भारत द्वारा कल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल व मृत पर्यटकों कें लिए शोक सभा का आयोजन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिह रावत के अध्यक्षता में ज्ञान सरोवर विद्यालय विन्द्रावन कालोनी में आयोजित किया गया।
जिसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिह रावत कहा कि जम्मू कश्मीर पृथ्वी पर स्वर्ग की अनुभूति के लिए विश्व विख्यात है कश्मीर घाटी में आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है।
अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा इस घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्वांजलि अर्पित करती है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है।
हेमवंत सिह ने कहा कि यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है। महासभा इस कायरतापूर्ण आतंकी घटना की घोर निंदा करती है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा के कई पदाधिकारी व सदस्य डी डी नरियाल, हेमवंत सिह गडिया , राजेन्द्र प्रसाद जुयाल, प्रताप सिह जंगलिया, महेन्द्र सिह राणा, बी.एस. बिष्ट, रविन्द सिह बिष्ट, , पुरन सिह बिष्ट, प्रेम सिह बिष्ट, जगदीश बुटोला, बहादुर सिह, अम्बा बिष्ट, नीलम जुयाल, द्रोपती मेहरा, पुष्पा सावंत, मालती रावत, बीना नेगी, व रजनी राणासहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।



