उत्तराखंड: हल्द्वानी में हर सप्ताह AI जागरूकता का अभियान, सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे फ्री मीटअप

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में हर सप्ताह AI जागरूकता का अभियान, सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे फ्री मीटअप

तकनीकी परिवर्तन के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे विषयों को आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में vijAI Robotics Pvt. Ltd. ने एक सराहनीय पहल की है। कंपनी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर हर शुक्रवार और शनिवार को AI आधारित जागरूकता मीटअप आयोजित किए जा रहे हैं।
इस पहल का उद्देश्य न केवल लोगों को AI की मूलभूत समझ देना है, बल्कि यह भी बताना है कि कैसे AI आने वाले वर्षों में रोजगार के स्वरूप को प्रभावित कर सकता है। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न AI टूल्स के प्रयोग, उनके कार्यक्षेत्रों में उपयोग और आत्मनिर्भरता के अवसरों पर जानकारी दी जाती है।

आयोजन कैसे और कहां?
कार्यक्रम हल्द्वानी की प्रमुख सार्वजनिक जगहों पर आयोजित किए जाते हैं ताकि विभिन्न वर्गों के लोग आसानी से इनमें भाग ले सकें। इस सप्ताह के कार्यक्रम का शेड्यूल इस प्रकार है:
• शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
स्थान: डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क, डमुवाडुंगा (पंचक्की के पास)
• समय: शाम 4:00 बजे से प्रारंभ

• शनिवार, 12 अप्रैल 2025
स्थान: डॉ. डी.डी. पंत पार्क, एमबीपीजी कॉलेज मुख्य गेट के सामने
• समय: दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक

किसके लिए है यह कार्यक्रम?
कार्यक्रम में भाग लेने की कोई आयु या पेशे से जुड़ी शर्त नहीं है। छात्र, प्रोफेशनल्स, आर्किटेक्ट्स, व्यापारी, ड्राइवर, निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार, सब्ज़ी विक्रेता, यहां तक कि सफाई कर्मचारी भी इनमें भाग ले सकते हैं। AI टूल्स के इस्तेमाल को इन सबके कार्यक्षेत्र से जोड़ा जा रहा है।
प्रमुख विशेषताएं:
• किसी प्रकार का व्यावसायिक प्रचार नहीं किया जाएगा।
• वक्ताओं में प्रोफेशनल्स, शोधकर्ता व छात्र शामिल होंगे।
• कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
• प्रतिभागियों के अनुभवों और सवालों को इंटरव्यू के माध्यम से शामिल किया जाएगा।

हर महीने विशेष वेबिनार:

इसके अतिरिक्त, हर महीने के अंतिम शनिवार को शाम 7 से 8 बजे तक एक विशेष फ्री वेबिनार का भी आयोजन होता है। इच्छुक प्रतिभागी वॉट्सएप नंबर 9682395400 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
डॉ. आयुषी मठपाल,
वाइस प्रेसिडेंट,
vijAI Robotics Pvt. Ltd.

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles