लावारिस हालत में घूम रही विवाहिता को एएचटीयू ने परिजनों को सौंपा


लावारिस हालत में घूम रही विवाहिता को एएचटीयू ने परिजनों को सौंपा
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने लावारिस हालत में घूम रही एक विवाहिता को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। युवती हरियाणा से कोटद्वार पहुंची थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती झूलापुल के नजदीक लावारिस हालत के घूम रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम द्वारा युवती को कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी।
पूछताछ में युवती ने बताया गया कि उसका नाम अंजली है तथा गिवई श्रोत में उसके पिताजी व बुआ रहते हैं। उसकी शादी रोहतक हरियाणा में हुई थी। वह कल रात दिल्ली से कोटद्वार आ गयी थी। बस में उसे किसी ने कुछ खिला दिया था। इसलिए उसे गिवईस्रोत के रास्ते का पता नहीं चल पाया था।
ऑपरेशन स्माईल टीम के कास्टेबल दिनेश सिंह व महिला कास्टेबल विद्या मेहता द्वारा अंजली के परिजनों को तलाश कर कोतवाली बुलाया गया। जहां काउन्सिलिंग के उपरांत अंजली को उसके पिता राम बहादुर थापा को सुरक्षित सौंप दिया गया।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल, कांस्टेबल सत्येंद्र लखेड़ा व महिला कांस्टेबल विद्या मेहता शामिल थे।




