कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बिंदुखत्ता के भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक बीघ में बनने वाले प्रशिक्षण भवन की स्वीकृत पत्र बिंदुखत्ता के भूतपूर्व सैनिक को सौंपा

खबर शेयर करें -

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बिंदुखत्ता के भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक बीघ में बनने वाले प्रशिक्षण भवन की स्वीकृत पत्र बिंदुखत्ता के भूतपूर्व सैनिक को सौंपा

लालकुआं। लंबे संघर्ष के बाद भूतपूर्व सैनिक संगठन बिंदुखत्ता द्वारा भूतपूर्व सैनिक विधवा व निराश्रितों के बच्चों के प्रशिक्षण एवं आजीविका सवर्धन के लिए एक बीघा जमीन की मांग पर अंतिम मुहर लगाते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास को सौंपा दी है।

‌उक्त जानकारी देते हुए भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा 309/2020 में शहीद सैनिक स्मारक जड़ सैक्टर काररोड से लगी वन विभाग की एक बीघा भूमि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास को सहायक महानिरीक्षक वन केन्द्रीय निलीमा शाह भारत वन सेवा द्वारा अपर मुख्य सचिव वन को पत्र भेजकर कर सशर्त स्वीकृति दे दी है।

उक्त एक बीघा भूमि पर वन विभाग परिसीमन कर चिह्न करण करेगा। जिसमें दो मंजिला इमारत की नींव रखी जायेगी। संगठन के कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि डेढ़ करोड़ से अधिक की लागत से मण्डी समिति कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण कार्य सम्पन्न किया जायेगा।
देहरादून में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बिंदुखत्ता सैनिक संगठन के कैप्टन प्रताप सिंह बिष्ट, कैप्टन इन्द्र सिंह पनेरू, कैप्टन सुंदर सिंह खनका व पदाधिकारीयों को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी पत्र को सैंपते हुए भूतपूर्व सैनिकों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बिंदुखत्ता के भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक बीघ में बनने वाले प्रशिक्षण भवन की स्वीकृत पत्र बिंदुखत्ता के भूतपूर्व सैनिक को सौंपते हुए।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles