भूस्खलन के बाद एसडीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल खाली कराने के दिये निर्देश

खबर शेयर करें -

भूस्खलन के बाद एसडीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल खाली कराने के दिये निर्देश

मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में किया शिफ्ट

रानीखेत । राजकीय चिकित्सालय परिसर में भूस्खलन तथा निचले भाग में मीना बाजार में पेड़ गिरने के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सालय को सील करा दिया। चिकित्सालय में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश तथा ओपीडी पर रोक लगा दी है। गांधी चौक से सदर बाजार होते हुए विजय चौक को वाहनों के लिए बंद कर दिया है। अब वाहन नैनीताल बैंक तिराहे से विजय चौक जायेंगे।संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भूस्खलन की घटना के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया।

तत्काल प्रभाव से अस्पताल बंद करा दिया। आकस्मिक मरीजों को उनके पास जाकर देखने दूरस्थ मरीजों के टेली कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपचार करने के निर्देश दिए। स्थिति सामान्य होने तक निकटवर्ती चिक्तिसालयों के मरीजों को राजकीय चिकित्सालय में रेफर नहीं करने के आदेश दिए।

चिकित्सालय प्रशासन ने अस्पताल खाली करा दिया । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संदीप दीक्षित ने बताया कि चिकित्सालय को आपदा ग्रस्त घोषित कर दिया गया है। मरीजो को एम एन श्रीवास्तव चिकित्सालय कालिका में शिफ्ट कर दिया गया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles