चमोली: धराली के बाद थराली में बारिश ने मचाई भारी तबाही, बचाव दल व चिकित्सकों की टीम मौके पर….देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

धराली के बाद थराली में बारिश ने मचाई तबाही

चमोली: थराली तहसील अन्तर्गत टूनरी गदेरा में बादल फटा। तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा आ गया है। तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है। सगवाड़ा गावं मे एक व्यक्ति के मलबे मे दबने की सुचना है। थराली के सगवाड़ गाँव में 20 वर्षीय लड़की की मलवे में दबने की सूचना है।

तहसील थराली मे हुए नुकसान का विवरण
1- थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है।
2- सगवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सुचना है.
3- चेपड़ों बाजार मे कुछ दुकान मलबे के कारन छतिग्रस्त हुई है एवं 01 ब्यक्ति के लापता होने की सुचना है
4- थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है।
5- थराली सगवाड़ा मार्ग भी बंद है।
6- sdrf गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना  हुई है।

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश द्वारा बताया गया थराली में अतिवृष्टि से आयी आपदा का राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात है, राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि थराली आपदा में राहत हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात कर दी गयी है। जिसका विवरण निम्न प्रकार है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में वर्तमान में
4 चिकित्सा अधिकारी
6 स्टाफ नर्स
1 फार्मासिस्ट
1 ड्राइवर मय एम्बुलेंस , जीवन रक्षक औषधी सहित
अलर्ट पर है ।

अतिरिक्त 2-108 एम्बुलैंस एवं
2 विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी की टीम एसडीएच कर्णप्रयाग से तैनाती की गई है।

अतिरिक्त 1 चिकित्साधिकारी पीएचसी देवाल से तैनाती की गई है

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles