एडवोकेट मनीषा व पूजा बनी सहायक अभियोजन अधिकारी

खबर शेयर करें -

एडवोकेट मनीषा व पूजा बनी सहायक अभियोजन अधिकारी

चंपावत। जिला जजी परिसर चंपावत की अधिवक्ता पूजा अधिकारी व मनीषा उप्रेती का सहायक अभियोजन अधिकारी (फौजदारी)पद के लिए चयन हुआ है। जिस पर जिला बार संघ ने खुशी का इजहार करते हुए दोनों युवा अधिवक्ताओं को बधाई दी है। दोनों अधिवक्ता अपने पेशे के प्रति काफी ईमानदार छवि की है।

सहायक अभियोजन अधिकारी के दो पदों के लिए चार अधिवक्ताओं ने आवेदन किया था, योग्यता के आधार पर अधिवक्ता मनीषा उप्रेती तथा पूजा अधिकारी का चयन सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ है। दोनों अधिवक्ताओं के सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयन होने पर बार संघ के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश उप्रेती, सुरेश जोशी,सुनील खर्कवाल, आर एस रसवाल, पी एस पटनी, डीजीसी भास्कर मुरारी, डीजीसी रमेश उप्रेती, डीजीसी विद्याधर जोशी, नवीन मुरारी, एस डी ओझा, गुनानंद थवाल, हेम जोशी, कुंदन राणा, अशोक चौधरी, कुंदन राणा, राजेंद्र पांडे, मोहित पांडे, निर्मल तड़ागी, मनोज कुमार राय, विजय राय, हरीश चंद्र उप्रेती, आलोक पांडे, दीपक जोशी, गंगा, मृदुल मौनी, अंजलि, प्रांजल वर्मा, दीपाली मेहता आदि ने दो युवा अधिवक्ताओं को बधाई दी है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles