पौड़ी: मदरसे पर प्रशासन की कार्रवाई, बिना पंजीकरण किया जा रहा था संचालित


पौड़ी: मदरसे पर प्रशासन की कार्रवाई, बिना पंजीकरण किया जा रहा था संचालित
पौड़ी: उत्तराखंड में अवैध तरीके से संचालित मदरसों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में कोटद्वार में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक मदरसे को सील कर दिया गया। जो कि बिना पंजीकरण संचालित किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान मौके पर 18 से 19 बच्चे पढ़ते हुए मिले l
इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि मदरसा बगैर मान्यता के संचालित हो रहा था. मदरसे को सील कर दिया गया है. बिना मान्यता प्राप्त मदरसों को सील करने की कार्रवाई जारी रहेगी.उन्होंने बताया कि मदरसों में बेसिक फैसिलिटी होना अनिवार्य है. इसी क्रम में टीम बनाकर उनकी जांच की गई है।जिसमें ग्रास्टनगंज में एक मदरसा संचालित होता पाया गया, जिसमें उसका पंजीकरण नहीं था. पंजीकरण ना होने के कारण उसे तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्रवाई की गई।




