अचीवर्स एकेडमी ने किया शिक्षकों का सम्मान

खबर शेयर करें -

अचीवर्स एकेडमी ने किया शिक्षकों का सम्मान

हल्द्वानी। शिक्षक दिवस के अवसर पर अचीवर्स एकेडमी ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। बच्चों ने शिक्षकों के लिए सुंदर कार्ड बनाकर उनके प्रति अपनी भावनाओं का इज़हार किया। निदेशक रवि शंकर शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए सफ़लता के सूत्र बताए। उन्होंने कहा, समय प्रबंधन और अनुशासन का पालन करते हुए विद्यार्थी अपने जीवन में अप्रत्याशित सफ़लता प्राप्त कर सकते हैं।

रवि शर्मा ने कवि वृंद के उस दोहे के बारे में भी बताया, जिसमें उन्होंने कहा था, करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह मोबाइल से दूरी बनाकर रखें तथा मन लगाकर पढ़ें, जिससे जीवन की सभी परीक्षाओं में खरे उतर सकें। संचालन शैक्षिक निदेशक रश्मि शर्मा ने किया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मैथ्स फैकेल्टी हेमा जोशी, संजय सुयाल एवं भैरव मेवाड़ी आदि उपस्थित थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles