अकल धारा के पास हादसा: 20 घंटे बाद चालक का सव बरामद पुलिस /एसडीआरएफ/फायर की भूमिका रही सराहनीय

खबर शेयर करें -

20 घंटे बाद चालक का सव बरामद पुलिस /एसडीआरएफ/फायर की भूमिका रही सराहनीय

एसपी ने किया मौका मुआयना दिए जरूरी दिशा निर्देश

लोहाघाट। आखिर 20 घंटे के बाद लोहाघाट के अक्कल धारे के पास वाहन दुर्घटना में मारे गए चालक लीलाधर भट्ट( 23) निवासी कोट अमोड़ी का सव बरामद कर लिया गया गुरुवार को दिन भर चले कठिन रेस्क्यू अभियान के बाद शाम 5:00 के लगभग चालक के शव को कैंटर से बाहर निकाला गया अभियान में पुलिस, एसडीआरएफ ,फायर टीम ,आईटीबीपी के साथ-साथ स्थानीय युवाओं की भूमिका सराहनीय रही एसपी चंपावत अजय गणपति ने खुद मौके पर जाकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

वही तहसीलदार जगदीश नेगी , सीओ वंदना वर्मा सीओ जीबी जोशी मौके पर मौजूद रहे जब हाइड्रा क्रेन वाहन को नहीं उठा पाया इसके बाद चैन कुप्पि की मदद से वाहन को पलटा गया तथा एसडीआरएफ के द्वारा वाहन के दरवाजे को काटकर वाहन के अंदर बुरी तरह फंसे चालक के शव को बरामद किया गया सीओ जी 0बी 0जोशी व तहसीलदार जगदीश नेगी ने बताया वाहन चालक के शव को बरामद कर लिया गया सव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई चंपावत जिला चिकित्सालय में की जाएगी।

20 घंटे चले इस रेस्क्यू अभियान के सफल होने पर प्रशासन व लोगों ने राहत की सांस ली वही रेस्क्यू अभियान में संसाधनों का अभाव भी नजर आया इस दुर्घटना में जहां वाहन चालक की मौत हो गई तो वहीं राय नगर चौड़ी निवासी सोनू राय गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका कल रात सफल रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू अभियान में शामिल सभी जवानों की भूमिका सराहनीय रही रेस्क्यू अभियान में एसएचओ अशोक कुमार सिंह , एसएसआई चेतन रावत, एस आई हरीश प्रसाद,एसडीआरएफ टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर डूंगर सिंह अधिकारी , आरक्षी किशोर सिंह ,अमित मिश्रा, राम सिंह, प्रमोद बोरा , गजेंद्र सिंह मौजूद रहे फायर टीम में प्रभारी फायर स्टेशन हंसदास,डीबीआर राजेश खर्कवाल, नीरज जोशी ,लीडिंग फायरमैन कुंदन बसेड़ा ,एफएम भरत सिंह, दिनेश चंद, उमेश चंद, राजेंद्र जोशी ,गोविंद पनेरु सहित स्थानीय युवा वह पुलिस कर्मी मौजूद रहे

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles