हादसा: बारातियों से भरी मैक्स खाई में गिरी, महिला समेत 3 की मौत*

खबर शेयर करें -

*हादसा: बारातियों से भरी मैक्स खाई में गिरी, महिला समेत 3 की मौत*

◆ लैंसडाउन तहसील क्षेत्रांतर्गत हुआ यह हादसा

कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद)। पौड़ी जिले के लैंसडाउन तहसील के अंतर्गत चुंडई -बसड़ा मोटर मार्ग में नौगांव बैंड के समीप बारातियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इस हादसे में महिला समेत तीन बारातियों की मौत हो गयी है। घायलों का बेस चिकित्सालय कोटद्वार में उपचार चल रहा है। जहां चिकित्सकों ने दो घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गुनियाल गाँव से एक बारात बसड़ा गई थी। शाम लगभग साढे पाँच बजे करीब वापसी में लौटते समय बरात में चल रहा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में एक महिला समेत एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल ब्यक्ति ने बाद में दम तोड़ दिया।

दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों व अन्य बरातियों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकाला। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में दो बच्चों समेत तेरह लोग सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही थाना रिखणीखाल व लैंसडाउन कोतवाली से पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया। इस दुर्घटना में कुल आठ लोग घायल हुए है जिसमे दो लोग गंभीर बताये जा रहे हैं।

एसडीएम लैंसडाउन शालिनी मौर्य ने हादसे मे तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को रेस्क्यू कर कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया गया है। गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। घटना के बाद कोटद्वार बेस चिकित्सालय में घायलों व मृतकों के परिजनों व नाते रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ गयी थी।
उधर, बेस अस्पताल में घायलों का हाल समाचार जानने पहुंची स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी को लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त वाहन को चालक ने बारात वापसी के दौरान दूसरे ब्यक्ति को चलाने के लिए सौंप दिया था।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles