20 वर्षीय पोस्टमास्टर की भालू के हमले से दर्दनाक मौत

20 वर्षीय पोस्टमास्टर की भालू के हमले से दर्दनाक मौत
बागेश्वर (उत्तराखंड)।
जनपद बागेश्वर स्थित सामा-मुनस्यारी मार्ग पर 20 वर्षीय युवक की भालू के हमले से मौत हो गई। मृतक की पहचान यश शर्मा (पुत्र महेंद्र शर्मा), मूल निवासी महेंद्रगढ़, पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बागेश्वर के समीप ग्रामीण क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था।
मिली जानकारी के अनुसार, यश शर्मा रोज की तरह सुबह डाक लेकर अपनी साइकिल से रवाना हुआ, इसी दौरान सामा-मुनस्यारी मार्ग पर घना जंगल पार करते वक्त अचानक जंगली भालू यश पीछे पड़ गया। भालू को अपने पीछे देख यश घबरा गया और हड़बड़ी में उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
खाई में गिरते ही भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे यश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर लावारिस पड़ी साइकिल और चीखने की आवाजें सुनकर घटना की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष ने तुरंत SDRF को अलर्ट किया। SDRF की कपकोट पोस्ट से उप निरीक्षक नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल को रवाना हुई। टीम को दुर्गम और खतरनाक भू-भाग से गुजरते हुए घटनास्थल तक पहुँचने में घंटों का समय लग गया। SDRF कर्मियों ने खाई में उतरकर शव को स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक पहुँचाया तथा शव को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और भालुओं की बढ़ती सक्रियता पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। वही डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि हमले को लेकर उनकी टीम जांच कर रही है। जांच के बाद ही असल तथ्य सामने आयेंगे।

