बागेश्वर/कपकोट के गैरखेत में नेपाली मूल के व्यक्ति ने धारदार हथियार से की पत्नी की निर्मम हत्या


बागेश्वर/कपकोट के गैरखेत में नेपाली मूल के व्यक्ति ने धारदार हथियार से की पत्नी की निर्मम हत्या
बागेश्वर(कपकोट)। बीती देर रात्रि लगभग1.30 बजे कपकोट तहसील के ग्राम गैरखेत में किराए पर रह रहे मजदूर शगुने कामी पुत्र अमरे कामी निवासी पुवमुरू जिला मोहू नेपाल उम्र 35 वर्ष हाल निवासी गोविन्द राम पुत्र श्री पदम राम निवासी गैरखेत थाना कपकोट जनपद बागेश्वर के द्वारा अपनी पत्नि शारदा कामी उम्र 32 वर्ष की सिर पर धारदार हथियार से चोट मार दी। जिस कारण शारदा कामी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि शगुने कामी द्वारा अपने गले में भी स्वयं वार किया गया है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कपकोट भेजा गया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय बागेश्वर रेफर किया गया। पुलिस टीम मृतका के पंचायतनामें की कार्यवाही की कर रही है।




