एक नजर: राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के लिए भेजी 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि

क्वारब मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है बड़े वाहनों का प्रवेश अभी भी वर्जित।
* यहां एक छोटा हाथी वाहन UP14QT 8045 जो अल्मोड़ा से पिथोरागढ जा रहा था। झांकरसेम मोड़ जागेश्वर के पास अनियंत्रित होने के कारण सड़क से 150 मीटर नीचे गिर गया।
जिसमें चालक अमित कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी ग्राम समाना थाना कपूरपुर जिला हापुड़ व सोनू उर्फ सतेन्द्र कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर गाजियाबाद को निकालकर CHC धौलादेवी लाया गया । जिसमें ड्राक्टर द्वारा अमित कुमार को म्रृत घोषित कर दिया गया। घायल सोनू कुमार का ईलाज चल रहा है।
* अल्मोड़ा नगर के पार्षदों ने एक स्वर में उठाई तीन मांगें और दिया अल्टीमेटम, मांगों पर जल्द कार्यवाही न होने पर दी क्रामिक अनशन की चेतावनी-
अगले 2 दिनों के भीतर तीनों मांगों पर ठोस और लिखित निर्णय नहीं लिया गया, तो बुधवार से क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा और आंदोलन को उग्र रूप भी दिया जाएगा। तीन मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:
1. नगर आयुक्त व लेखा अधिकारी की तत्काल नियुक्ति।
2. निर्माण कार्यों से संबंधित बजट की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन।
3. आवारा पशुओं व बंदरों को पकड़ने हेतु आवश्यक बजट का त्वरित आबंटन।
* राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के लिए भेजी 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि।
* उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 300 चिकित्सकों की और होगी भर्ती।
लम्बे समय से गैरहारिज 56 बाॅण्डधारी डाॅक्टरों की सेवाएं की गई समाप्त।
* उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी डॉट कॉम पर हिंदू नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवती से विवाह किया और फिर उस पर दहेज की मांग व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला ऊधमसिंह नगर ज़िले से नानकमत्ता थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 6 सितंबर को दिनेशपुर थाना क्षेत्र से आरोपी मोनिश उर्फ मनीष चौधरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ और दस्तावेज़ी जांच के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
*चुनाव आयोग पूरे देश में वोटर वेरिफिकेशन करेगा: 10 सितंबर को दिल्ली में मीटिंग; साल के आखिरी में प्रक्रिया शुरू हो सकती है ।
* अल्मोड़ा: वरिष्ठ पत्रकार रमेश जड़ौत को पितृ शोक,

