दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व पर नगर में निकला गया भव्य नगर कीर्तन
दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व पर नगर में निकला गया भव्य नगर कीर्तन
नगर के सभी धार्मिक संगठनों ने नगर कीर्तन में की सहभागिता
सागर गाबा
(उधम सिंह नगर)गदरपुर। नगर के निकटवर्ती ग्राम कनकटा स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकले गये नगर कीर्तन से पूर्व भारी दीवान सजाए गये। और ग्राम कनकटा के गुरुद्वारा सिंह सभा से लेकर नगर क्षेत्र गदरपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा तक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।
मुख्य सेवादार ग्रंथी भाई सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई। कथा, कीर्तन एवं गुरु के लंगर तथा नाश्ते का भी आयोजन किया गया, नगर कीर्तन मार्ग पर तीन दिन पूर्व से ही ग्राम के युवा सेवादारों द्वारा ग्राम कनकटा से लेकर सकैनिया मोड गदरपुर एवं नगर के मुख्य बाजार होते हुए श्री गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर तक मार्ग की व्यापक साफ सफाई की गई, ओर पानी के टैंकरों से सड़क को धोकर तोरण द्वार सजाने के साथ निशान साहिब लगाए गए।
वहीं नगर कीर्तन अरदास के उपरांत शुरू करके ग्राम कनकटा के श्री गुरुद्वारा सिंह सभा से रवाना किया गया, जोकि ग्राम राजपुरा, बजर पट्टी, बिजली घर, मजरा शिला, सकैनिया मोड से मुख्य बाजार होते हुए शाम को लगभग 5 बजे श्री गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में पहुंचकर संपन्न हुआ, जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी, पंच प्यारे, रागी, ढाढी, गतका पार्टी एवं शब्द कीर्तनी जत्थों द्वारा गुरबाणी गायन किया गया। नगर कीर्तन मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रसाद आदि का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।