केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, आर्यन कंपनी के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है।

केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, आर्यन कंपनी के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है।
केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन का था, जिसमें पायलट के अलावा पांच यात्री और एक शिशु सवार थे।
बताया गया कि घाटी में अचानक मौसम बिगड़ने के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान हादसा हो गया।सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं।
15 जून 2025 को हेली आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर, जो कि केदारनाथ से प्रातः 5:21 बजे गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था, 5:24 बजे वेली प्वाइंट के पास देखा गया। उस समय क्षेत्र में अत्यधिक कोहरा था, जिससे दृश्यता शून्य हो गई थी।
समय 6:13 बजे हेलीकॉप्टर के गुप्तकाशी न पहुँचने की जानकारी हेलीकॉप्टर कंपनी द्वारा दी गई। इसके पश्चात तत्काल कार्रवाई करते हुए खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।
खोज के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति, जो घास काटने गया था, तथा गौरीकुंड ऊँचाई क्षेत्र में घास एकत्र कर रही नेपाली महिलाओं से मिली जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध धुएं का गुबार देखा गया था।
तत्पश्चात आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों को सक्रिय किया गया। इसमें शामिल थे:
DDRF 6
SDRF 8
NDRF 22
पुलिसकर्मी। 8
ये सभी राहत एवं बचाव दल घटनास्थल, गौरीकुंड से लगभग 5 किलोमीटर ऊपर स्थित गौरी में खड़क नामक स्थान पर पहुँचे, जहाँ सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हेलीकॉप्टर में सवार मृतकों का विवरण निम्नलिखित है:
1. कैप्टन राजबीर सिंह चौहान – पायलट (निवासी: जयपुर)
Capt rajveer singh chauhan
C42 Rana Colony
Opp police station
Shastri nagar
Jaipur
2. विक्रम रावत – बीकेटीसी कर्मचारी, निवासी: रासी, ऊखीमठ
3. विनोद देवी – निवासी: उत्तर प्रदेश, उम्र: 66 वर्ष
4. तृष्टि सिंह – निवासी: उत्तर प्रदेश, उम्र: 19 वर्ष
5. राजकुमार सुरेश जायसवाल – निवासी: गुजरात, उम्र: 41 वर्ष
6. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी: महाराष्ट्र
7. काशी – बालिका, निवासी: महाराष्ट्र, उम्र: 3 वर्ष
इस घटना के संदर्भ में किसी भी जानकारी हेतु संपर्क नंबर: **01364 233727* पर संपर्क किया जा सकता है।
केदारघाटी हेलीकॉप्टर दुर्घटना, मृतकों के शवों की शिनाख्त हेतु लाया गया जिला चिकित्सालय, परिजनों के लिए त्वरित सहायता उपलब्ध करा रहा जिला प्रशासन
केदारघाटी के अन्तर्गत गौरीकुंड क्षेत्र में आज हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों की उपस्थिति में शवों की शिनाख्त सुनिश्चित कराने हेतु व्यवस्थाएं की गई हैं।
उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चन्द्र घिल्डियाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय के समीप आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। परिजन किसी भी स्थिति के लिए नामित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
इस कार्य के लिए प्रभारी तहसीलदार रुद्रप्रयाग रामकिशोर ध्यानी (मो. 9858588230) को नामित किया गया है। उनके सहयोग हेतु राजपाल सिंह रावत, राजस्व निरीक्षक, रुद्रप्रयाग (मो. 9758024578), धनपाल सिंह पंवार, राजस्व उप निरीक्षक, तिलणी (मो. 9627722295) की तैनाती की गई है।इन सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल जिला चिकित्सालय/आयुर्वेदिक चिकित्सालय में उपस्थित होकर पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परिजनों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
आर्यन कंपनी के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है।
आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने रविवार सुबह हेली क्रैश में जान गंवाने वाले प्रत्येक यात्री के परिजनों को 5,00,000 रुपये (पांच लाख रुपये) का अंतरिम मुआवजा देने की घोषणा की है।

