खटीमा स्थित चकरपुर में आवारा जानवर के चपेट में आने से बाइक सवार 19 वर्षीय छात्र की मौत


खटीमा स्थित चकरपुर में आवारा जानवर के चपेट में आने से बाइक सवार 19 वर्षीय छात्र की मौत
खटीमा(उत्तराखंड)। टनकपुर हाईवे स्थित चकरपुर इलाके में आवारा जानवर के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की जान चली गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में खटीमा में कार्यरत सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी के बेटे की मौत हुई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वो बाइक से अपने घर बनबसा लौट रहा था. बताया जा रहा है कि युवक पुणे में पढ़ाई कर रहा था. जो इन दिनों घर आया हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जनपद के बनबसा के पचपखरिया निवासी सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी एसआई मुकेश पाल का बेटा तनिष्क पाल (उम्र 19 वर्ष) अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. जहां चकरपुर वन क्षेत्र में अचानक सामने आए एक आवारा जानवर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।



