सीडीएस व एनडीए की परीक्षा में 881 अभ्यर्थी होंगे शामिल*

खबर शेयर करें -

*सीडीएस व एनडीए की परीक्षा में 881 अभ्यर्थी होंगे शामिल*

पौड़ी(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कल रविवार को आयोजित की जाने वाली सीडीएस व एनडीए की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए समस्त परीक्षा केंद्र प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं। एनडीए व सीडीएस की परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्रों में 881 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

जिलाधिकारी ने ड़ॉ. आशीष चौहान ने  पुलिस अधिकारी को रविवार एक सितंबर को आयोजित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परीक्षा केंद्र के अंदर  कोई भी अधिकारी व अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न ले जा पाए। उन्होंने पुलिस विभाग को नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की तलाशी करने व परीक्षा केंद्र के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये हैं।जिलाधिकारी ड़ॉ. चौहान ने आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए नकल विहीन परीक्षा के संचालन हेतु खुफिया एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के अंतर्गत सभी कोचिंग सेंटरों में सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की जाएगी।

डिप्टी सेक्रेटरी संघ लोक सेवा आयोग एसएस रावत ने बताया कि श्रीनगर शहर के अंतर्गत एनडीए व सीडीएस के लिए कुल चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें सीडीएस परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर व हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि तथा एनडीए परीक्षा के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर व राजकीय पॉलिटैक्निक कॉलेज श्रीनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीए व सीडीएस की परीक्षा में कुल 881 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसमें सीडीएस परीक्षा में 317 व एनडीए परीक्षा में 564 अभ्यर्थी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सीडीएस परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली प्रातः नौ से  ग्यारह, दूसरी पाली बारह से दो व तीसरी पाली तीन से पांच बजे तक होगी। जबकि एनडीए की परीक्षा दो पालियों संपन्न में होगी। पहली पाली प्रातः दस बजे से साढ़े बारह बजे व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सांय साढ़े चार बजे तक संपन्न होगी।

बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, एएसपी (संचार) अनूप काला, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी व सहायक कोषाधिकारी आशीष गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles