धूमधाम से मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय महापर्व पर विभिन्न सरकारी अर्द्धसरकारी संस्थाओं में हुआ ध्वजारोहण
स्कूलों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

रानीखेत । नगर एवं आसपास 78वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर सरकारी अर्द्धसरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा नगर में रैली निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। सेना के कुमाऊं रेजीमेंट में तिरंगा मार्च, तिरंगा दौड़, बाईक रैली, वृक्षारोपण, बैंड सिम्फनी, युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि , हर घर तिरंगा अभियान तथा धवजारोहण किया गया।

तहसील परिसर में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने धवजारोहण किया। उन्होंने कर्मचारियों से कार्यो को सुलभ व सरल बनाने की बात कही जिससे आम लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर लोकसभा चुनावों में कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिह बिष्ट भी मौजूद रहे।

विभिन्न स्कूली बच्चों ने रैली निकाली ।विद्यालयों में देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। उधर राजकीय इंटर कालेज बग्वालीपोखर में स्कूली बच्चों ने प्रधानाचार्य अजय जोशी के नेतृत्व में रैली निकाली विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। । प्राथमिक विद्यालय मंगचौड़ा में भी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

रानीखेत क्लब में कार्यक्रम आयोजित किये गये।केमू स्टेशन के समीप टैक्सी यूनियन कुमाऊं अध्यक्ष शंकर ठाकुर तथा विजय रावत ने मिष्ठान वितरण किया। विभिन्न पार्को में भी ध्वजारोहण किया गया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles