सांसदों की सैलरी में 24% बढ़ोतरी, अब हर सांसद को 1.24 लाख रुपये मासिक वेतन


सांसदों की सैलरी में 24% बढ़ोतरी, अब हर सांसद को 1.24 लाख रुपये मासिक वेतन
पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ी, भत्तों और सुविधाओं में बड़ा इजाफा।
नई दिल्ली। देश के सांसदों की सैलरी में 24% की वृद्धि की गई है। अब प्रत्येक सांसद को 1.24 लाख रुपये मासिक वेतन मिलेगा, जो पहले 1 लाख रुपये था। इसके साथ ही, पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ाकर 31,000 रुपये कर दी गई है। सरकार के इस फैसले को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
*सांसदों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं*
34 फ्री हवाई यात्राएं: प्रत्येक सांसद को साल में 34 बार फर्स्ट क्लास हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी।
50,000 यूनिट मुफ्त बिजली: दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर 50,000 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी।
मुफ्त चिकित्सा सुविधा: सरकारी अस्पतालों में सांसदों और उनके परिवारों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा।
रेलवे यात्रा में विशेष छूट: सांसदों को रेल यात्रा में भी विशेष सुविधा प्राप्त होगी।
ब्याज मुक्त कर्ज: सरकारी आवास के लिए सांसदों को बिना ब्याज के लोन मिलेगा।
*लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों की संख्या*
लोकसभा: कुल 545 सदस्य (543 निर्वाचित, 2 मनोनीत)
राज्यसभा: कुल 250 सदस्य (233 निर्वाचित, 12 मनोनीत)
*जनता की राय, फैसले पर उठे सवाल*
सांसदों की सैलरी और सुविधाओं में इस बढ़ोतरी को लेकर जनता में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक ओर समर्थक इसे जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों को देखते हुए जरूरी कदम मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आलोचकों का कहना है कि जब देश की आम जनता महंगाई से जूझ रही है, तब सांसदों के वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी सवाल खड़े करती है।
अब देखना यह होगा कि सरकार इस फैसले का बचाव कैसे करती है और जनता इसे किस नजरिए से देखती है।



