दामिनी और मेघदूत एप 40 किमी तक बता देंगे कब गिरेगी बिजली

खबर शेयर करें -

मोबाइल पर मौसम का बदलाव, तापमान व बारिश की चेतावनी मिलना अब सामान्य बात है। लेकिन इस दौरान अचानक गिरने वाली बिजली से असमय होने वाली जनहानि, धनहानि से हर वर्ष सैंकड़ों लोग प्रभावित होते हैं।
अब एक ऐसा एप आ रहा है जिससे लोगों को उनके मोबाइल फोन पर मौसम में बदलाव की जानकारी के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी भी प्राप्त हो जाएगी। एप के जरिये पूर्व सूचना और चेतावनी मिलने पर न सिर्फ जानमाल की क्षति से बचा जा सकेगा बल्कि खेती के संबंधित जानकारी भी किसानों को मिलेगी। मौसम विज्ञान विभाग, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च की संयुक्त पहल पर आम लोगों के साथ ही किसानों तक मौसम और खेती संबंधी उपयोगी जानकारी पहुंचाने के लिए दामिनी और मेघदूत एप लांच किया गया है।

किसानों के लिए वरदान बनेगा मेघदूत एप
यह एप किसानों को मौसम के अनुसार खेती की जानकारी देगा जिसमें तापमान, आर्द्ररता, हवा की गति, हवा की दिशा सहित मौसम संबंधी अन्य पूर्वानुमान की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इस एप के माध्यम से किसान बदलते मौसम के अनुसार खेती का काम आसानी से कर सकते हैं।

दामिनी 40 किमी के दायरे में संभावित बिजली गिरने का अलर्ट भेजेगा

दामिनी एप से बिजली गिरने सहित अन्य मौसम संबंधी चेतावनी मिलेगी। इसके जरिये खासतौर पर बारिश के दिनों में होने वाले वज्रपात की सटीक और सही जानकारी मिल पाएगी, जो 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देता है। बिजली गिरने की गड़गड़ाहट के साथ ही वज्रपात की गति को भी यह एप बताता है।

ऐसे करें एप डाउनलोड

मेघदूत और दामिनी मोबाइल एप गूगल प्ले पर उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर नाम लिखकर सर्च कर इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड होते ही मोबाइल पर मौसम संबंधी अलर्ट मिलने शुरू होंगे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles