श्री बाबा अमरनाथ यात्रा 29 जून से होगी प्रारम्भ , सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खबर शेयर करें -

श्री बाबा अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है जो कि 19 अगस्त को समाप्त होगी। यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालु भी तैयारी कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन की ओर से भी तैयारी की जा रही है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सारे इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं। अमरनाथ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते भर मेडिकल कैंप आदि की व्यवस्था की तैयारी भी पूरी हो गई है। जम्मू में चार आतंकी हमलों के बाद धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रा शुरू होने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। यहां आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया जाएगा। क्यूआरटी में शामिल पुलिस जवानों को कमांडो प्रशिक्षण दिया गया है। इस टीम में शामिल पुलिस के जवान चौबीस घंटे बुलेट प्रूफ जैकेट में आधुनिक हथियारों के साथ तैयार रहेंगे। क्यूआरटी को यात्री शिविर के नजदीक वाहनों में तैनात रखा जाएगा।

जम्मू के प्रवेशद्वार में रहेगा एसओजी का विशेष नाका
अमरनाथ यात्रा के दौरान जिला जम्मू में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रखने के लिए जम्मू पुलिस के आतंक विरोधी दस्ते एसओजी कुंजवानी चौक में विशेष नाका स्थापित करेंगे।
इस नाके से गुजर रहा प्रत्येक वाहन वहां लगे आधुनिक कैमरों की नजर में रहेगा। वाहन के अंदर कोई भी संदिग्ध गतिविधि देने जाने पर नाके पर तैनात जवान तुरंत हरकत में आएंगे।

स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टर रहेंगे मुस्तैद

श्री बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग जल्दी ही जम्मू में बनने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों व अन्य स्टाफ की नियुक्ति करने जा रहा है। जम्मू में आठ जगहों पर स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाते हैं।

हेलीकॉप्टर सेवा के दो मार्ग निर्धारित
अमरनाथ यात्रा 52 दिन तक चलने वाली है। ऐसे में यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग की सेवा शुरू हो गई है। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए दो मार्ग तय किए गए हैं। पहला बालटाल मार्ग के लिए निलकंठ-पंजतरणी-नीलकंठ पर हेलीकॉप्टर सेवा यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही दूसरा है पहलगाम मार्ग के लिए जो पहलगाम-पंजतरणी पहलगाम मार्ग पर प्रदान किया जाएगा। 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles