ढोंगी बाबाओं पर निगरानी हेतु पिथौरागढ़ पुलिस का अभियान “ऑपरेशन “कालनेमि”

खबर शेयर करें -

ढोंगी बाबाओं पर निगरानी हेतु पिथौरागढ़ पुलिस का अभियान “ऑपरेशन “कालनेमि”

जीवन सिंह बोहरा पिथौरागढ़

मुख्यमंत्री सीएम धामी के निर्देशानुसार प्रदेशभर में संचालित “ऑपरेशन कालनेमि” के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ में भी यह अभियान पूर्ण सख्ती एवं सतर्कता के साथ प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है।
इस अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के कुशल मार्गदर्शन में एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी तथा पुलिस उपाधीक्षक धारचूला के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में किया जा रहा है। अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा संदिग्ध बाबाओं, आश्रमों, डेरों एवं धार्मिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी एवं थानाध्यक्ष झूलाघाट दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना बेरीनाग व थाना झूलाघाट की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निवासरत बाबाओं के ठिकानों व दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा आवश्यकतानुसार उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई।
जनपद पिथौरागढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि किसी ढोंगी बाबा अथवा संदिग्ध गतिविधि के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें, जिससे समय रहते उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

‘ऑपरेशन कालनेमि’ में अब तक 199 फर्जी पीर–फकीर पकड़े गए, जो भगवा पहनकर और हिंदू नाम रखकर लोगों को ठग रहे थे…

“सब ऊपर वाले की देन है” कहने वालों की रोज़ी-रोटी अब भगवा ओढ़कर चल रही है,

पुलिस ने इन्हें गैर-जमानती धाराओं में जेल भेजा है।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles