चंपावत की 1557 बालिकाओं को दिया जा रहा साइकिल योजना का लाभ
चंपावत की 1557 बालिकाओं को दिया जा रहा साइकिल योजना का लाभ
2850 रूपये में साइकिल की साथ एफडी का भी है विकल्प
चंपावत। उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं के लिए साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके तहत शासकीय और अशासकीय विद्यालय की बालिकाओं के अकाउंट में साइकिल खरीद की धनराशि भेजी जाती है। योजना के तहत राज्य सहित जिले की बालिकाओं की साइकिल खरीद के लिए उनके अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से 2850 रुपए भेजे जाते हैं। चंपावत की कुल 1557 बालिकाओं को 43.37 लाख रूपये दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की है। योजना के तहत शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं को मुफ्त साइकिल योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों के विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ की सभी छात्राओं को अनिवार्य रूप से साइकिल क्रय करनी होगी। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों की बालिकाओं को मुफ्त साइकिल क्रय करने या किसी अधिकृत बैंक व डाकघर में चार वर्षीय एफडी जमा करने का विकल्प दिया गया है।
बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए साइकिल योजना के तहत चंपावत में 1557 के लिए 44.37 लाख की धनराशि दी गई है।
सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया की राज्य में बालिका प्रोत्साहन की लिए नौ की बालिकाओं की साइकिल योजना की रकम जारी कर दी गई है। इस वर्ष जिले की 1557 बालिकाओं को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। इन सभी बालिकाओं की साइकिल खरीद की रकम 4437450 डीबीटी के माध्यम से खातों में भेज दी गई है।