आधार कार्ड अपडेट कराने का समय तीन महीने बढ़ा

खबर शेयर करें -

सरकार ने आधार कार्ड को मुफ्त अपडेट करने की समय-सीमा तीन माह के लिए बढ़ा दी है। पहले यह समय-सीमा 14 जून, 2024 थी। अब संशोधित तारीख 14 सितंबर 2024 हो गई है। सरकार इस मोहलत को कई बार बढ़ा चुकी है।

आधार में निशुल्क अपडेट की सेवा सिर्फ ऑनलाइन माध्यम पर ही मिलेगी। आधार केंद्र में जाकर आधार अपडेट करने पर आपको इस सेवा पर लगने वाला शुल्क चुकाना होगा।

अगर आप अपने घर का पता, फोन नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए अब 30 सितंबर तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इनमें मुफ्त में ऑनलाइन बदलाव किया जा सकता है। वहीं अगर आप इसी काम को करने के लिए आधार कॉमन सर्विस सेंटर जाते हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपए खर्च करने होंगे।

अगर आप आधार कार्ड में अपना फोटो, बायोमेट्रिक और आईरिस जैसी जानकारी को अपडेट कराना चाहते हैं तो इनके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना होगा और शुल्क देना होगा।

यहां होती है आधार की जरूरत बैंक में अकाउंट खुलवाने, सरकारी योजना का फायदा उठाने, सिम कार्ड खरीदने, घर खरीदने जैसे सभी पैसे से जुड़े कामों के लिए आधार जरूरी बन गया है। ऐसे में अगर समय समय पर आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया जाता है तो कई काम अटक सकते हैं।

आधार की वेबसाइट https//uidai.gov.in/ पर जाएं

● इसके बाद अपडेट आधार पर क्लि क करें

● आधार नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन करें। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा

● इसके बाद अपडेट आधार पर क्लिक करें

● अब नए पते के संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें

● अनुरोध स्वीकृत होने के बाद 14 अंकों का यूआरएन नंबर जनरेट होगा

● इसे सुरक्षित कर लें। कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा

● अनुरोध संख्या से आप आधार की स्थिति जांच सकते हैं

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles