12 गोवंश को गौशाला में छोडा, शहर में घूम रहे आवारा गोवंश को पकडने का अभियान नियमित चलाया जायेगा – तुषार सैनी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर की सड़कों पर घूमते आवारा मवेशियों की धरपकड़ के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को शहर के चौक-चौराहों में बैठे करीब दर्जनभर से अधिक मवेशियों को काऊ केचर में पकड़कर गौशालाओं में छोडा गया।

उप नगर आयुक्त तुषार सैनी ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा निराश्रित, आवारा पशुओं हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम मे प्रातः 5ः30 बजे से 9 बजे के मध्य आवारा घूमते 10 गौवंश को पकडा गया तथा सांय 5ः30 बजे 2 गौवंश को पकडकर कुल 12 गोवंश को गौशाला में छोडा गया। उन्होंने कहा आवारा गोवंश को पकडने का अभियान नियमित चलाया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles