सेंट लमार्ट सीनियर सेकंडेरी विद्यालय में मातृदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित


सेंट लमार्ट सीनियर सेकंडेरी विद्यालय में मातृदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
शांतिपूरी। सेंट लमार्ट सीनियर सेकंडेरी विद्यालय सत्संग आश्रम शांतिपूरी जवाहर नगर में मातृदिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय में पड़ने वाले नौनिहालों की माताओं के साथ साथ अन्य अभिभावक भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि डा० लता उपाध्याय ( पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य) रहीं इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितायें और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मातृशक्ति ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।संचालनःशिक्षिका रंजना रावत और मीना यादव ने किया
मातृदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता: श्रीमती मैमून (।)
श्रीमती निशा यादव(॥), श्रीमती आरती आर्य (।॥) रहे
*इस अवसर पर*
डा० गणेश उपाधाय ( पूर्व दर्जा राज्य मंत्री) द्वारा विद्यालय के पूर्व छात्र दीपक यादव को 10000/- रुपए और ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया तथा अपने सम्बोधन में उन्होंने वर्तमान में सभी अभिभावकों को मोबाइल से अपने बच्चों को सुरक्षित रखने पर ज़ोर दिया और अपने को उदाहरण के रूप में रखकर बच्चों को प्रेरित करने का सुझाव दिया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर लता उपाध्याय ने कहा माता पिता पर निर्भर है कि बच्चे का भविष्य कैसा होगा जिसके लिए बच्चों से निरंतर वार्तालाप मोबाइल का सदुपयोग जैसे कदम उठाना अत्यंत अनिवार्य है।
विद्यालय प्रबंधक प्रमोद वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में उपस्थितगण
प्रबंधक विद्यालय – प्रमोद वर्मा
श्रीमती कमलेश वर्मा
ऐकडेमिक डारेक्टर -उमेश बोरा
प्राधानाचार्य- ब्रिज मोहन कुनियाल
शिक्षक शिक्षिकाएं- भारती सूठा,दीक्षा चंद, शोभा कोरंगा, अंकिता, रंजना रावत, जानकी कुनियाल, वंदना, मनीष पांडेय, रेनू क़ैड़ा, जसोदा रौतेला,पिंकी, कल्पना मिश्रा, अंकित, वैशाली पांडेय, मंजु पाखवाल आदि।


