लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक: भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किए; PAK का दावा- 25 ड्रोन मार गिराए.


पाकिस्तान द्वारा भारत के 15 शहरों पर किए गए हवाई हमलों की कोशिश को भारतीय वायुसेना और S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह नाकाम कर दिया.
इस घटना ने S-400 को भारत का “सुदर्शन कवच” साबित किया है, जो दुश्मनों के हर हमले को विफल करने में सक्षम है.
लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक: भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किए; PAK का दावा- 25 ड्रोन मार गिराए.
8 राज्यों के 28 एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद: 430 फ्लाइट्स कैंसिल; हरियाणा-पंजाब-राजस्थान में अलर्ट, स्कूल बंद, सरकारी विभागों की छुट्टियां रद्द.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी: दिल्ली में ऑल पार्टी मीटिंग के बाद किरन रिजिजू ने भी दोहराया; राहुल गांधी बोले- हम सरकार के साथ.
भारत और पाकिस्तान अब जंग के मुहाने पर खड़े हैं, जानकारी के मुताबिक जम्मू एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दाया गया है. सांबा में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी की जा रही है. इसे देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया है, यहां सायरन बज रहे हैं.
पाकिस्तान ने अपनी सेना और टैंक जैसलमेर, बीकानेर की तरफ भेजे। जैसलमेर और बीकानेर में भी ब्लैकआउट।
भारत ने पाकिस्तान की तरफ से दागे गए कई ड्रोन और दो जेफ 17 लड़ाकू विमानों को धाराशाई किया।
बिरजू मयाल पर पत्नी ने लगाया दारू पीकर मारपीट, गाली गलौज का आरोप, मयाल के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज।


