देश-विदेश/उत्तराखण्ड की खास खबरें

खबर शेयर करें -

 देश-विदेश/उत्तराखण्ड की खास खबरें

*इस्राइल-हमास युद्ध विराम: यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस्राइल-हमास युद्धविराम समझौते का स्वागत किया है। साथ ही वैश्विक नेताओं ने शांति की दिशा में आगे के प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।

*गाजा युद्ध विराम पीएम नेतन्याहू बोले- बाइडन-ट्रंप का धन्यवाद, इस्राइल बंधकों की रिहाई और वापसी के लिए प्रतिबद्ध…

*वाशिंगटन: साकार होगा 8 देशों का आर्थिक गलियारा’; इस्राइल-हमास युद्धविराम पर बोले बाइडन- पश्चिम एशिया की शांति अहम्…

*पूर्वी कांगो: इस्लामिक स्टेट से जुड़े चरमपंथी विद्रोहियों ने कम से कम 10 लोगों की हत्या कर दी। प्रांतीय संसद सदस्य डेविड सिकुली ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी।

*हनोई: 16 साल बाद वियतनाम को ब्रिक्स समूह में शामिल करने पर जोर, रूस ने की पहल; परमाणु ऊर्जा सहयोग पर भी सहमति।

*प्रयागराज महाकुम्भ: पेशवाई के दौरान मॉडल को रथ पर बैठाने को लेकर विवाद, धर्म और प्रदर्शन पर छिड़ी बहस,शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा है कि यह बिल्कुल भी उचित नहीं है। इससे समाज में गलत संदेश फैलता है।

*नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब केंद्रीय कर्मी अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से भी यात्रा कर सकेंगे।

*केरल: कन्नूर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है। जिस बुजुर्ग शख्स को अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया, वो मुर्दाघर जाते समय जिंदा हो उठा। इस घटना ने अस्पताल के कर्मचारियों को भी आश्चर्य में डाल दिया है। दिलचस्प बात ये है कि बुजुर्ग की मौत की खबर में भी छप चुकी थी।

*नई दिल्ली: अमेरिकी नागरिक व खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नु की हत्या की साजिश रचने की जांच करने के लिए भारत सरकार की तरफ से गठित उच्चस्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। समिति ने पुराने आपराधिक संबंध एक व्यक्ति की पहचान की है और उसके खिलाफ कदम उठाने की सिफारिश की है।

*नई दिल्ली: बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी दिगंतारा  ने बड़ा कारमाना कर दिखाया है। दिगंतारा की प्राइवेट सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया गया। वहीं, इस सैटेलाइट को स्पेस में प्रक्षेपित भी कर दिया गया है। यह भारत की पहली प्राइवेट कंपनी की सैटेलाइट है, जिसे स्पेस में प्रक्षेपति किया गया है।

*नई दिल्ली: चुनाव के CCTV फुटेज को लेकर जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया एक्शन, EC से मांगा जवाब….
=============================
उत्तराखण्ड की खबरें

*हरिद्वार: आयोग ने जारी की तिथि, दो से पांँच फरवरी के बीच होगी PCS मुख्य परीक्षा, परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 17 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र में किसी तरह का परिवर्तन स्वीकार नहीं होगा।*

*सुविधा: एम्स ऋषिकेश से ड्रोन के जरिये जिला कारागार रोशनाबाद में हेपेटाइटिस सी से पीड़ित कैदियों के लिए दवाइयांँ पहुंँचाई। करीब 23 मिनट के अंदर ड्रोन ऋषिकेश से रोशनाबाद दवाइयांँ लेकर पहुंँचा।*

*मसूरी: जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्थानीय लोगों की मांग पर मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था शुरू कर दी गई है। लाइब्रेरी चौक पर मोतीलाल नेहरू मार्ग, दून मार्ग, दो जगह कैंपटी रोड, मालरोड में पांच ट्रैफिक लाइट लगाई गई।*

*देहरादून: हाल में पेरिस ओलंपिक में इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रॉनिक टारगेट देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बनी अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज में लगाए गए हैं, जिनके जरिए निशानेबाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अभ्यास करने का अवसर मिलेगा।*

*देहरादून: राजकीय शिशु सदन में रहने वाले बेसहारा बच्चे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। मकर संक्रांति और घुघुति पर्व के मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने शिशु सदन के बच्चों के साथ वक्त बिताया और सभी को खेल शुभारंभ समारोह के लिए आमंत्रित किया।*
नरेंद्र मोदी की नेतृत्‍व वाली सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन की मंजूरी दे दी है.*_8वें वेतन आयोग के गठन से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles