छात्र छात्राएं एक लक्ष्य को लेकर आगे बढें : राणां

खबर शेयर करें -

*ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता प्रारंभ, मुख्य अतिथि प्रमुख महेंद्र राणां ने किया शुभारंभ*

छात्र छात्राएं एक लक्ष्य को लेकर आगे बढें : राणां

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। द्वारीखाल में शरद/ शीतकालीन विकास खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह राणां ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वह मन में लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

बृहस्पतिवार को डाडामण्डी खेल मैदान में शरद/शीतकालीन प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर खिलाड़ियों द्वारा अतिथियों को मार्च पास्ट कर सलामी दी गई।
कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आयोजकों को क्रीड़ा प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल मनोरंजन का ही साधन नही है बल्कि हमारे शरीर एंव मन को भी चुस्त दुरस्त रखते हैं। उन्होंने कहा आज खेलों में भी छात्र छात्राएं अपना भविष्य साकार कर रहे हैं। खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा नौकरी में आरक्षण व लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि यदि वह मन में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर बालक दौड़ (जूनियर वर्ग) में अंकुश प्रावि खरीक संकुल खरीक प्रथम स्थान, कृष रावत मार्डन पब्लिक स्कूल सतपुली संकुल राजखिल द्वितीय व रोशन सिह रापूमावि जुयालगाॅव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 100 मीटर बालिका दौड में कु. सोनाक्षी चौधरी शिशु मन्दिर डाडामण्डी संकुल सिंराई ने प्रथम, कु. निधि पूमावि जुयाल गाॅव संकुल सुराडी ने द्वितीय व तृतीय स्थान कु. मोहिता प्रावि बमोली संकुल सुराडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह राणां द्वारा प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अध्यापक, अध्यापिकाएं तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles