उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 2024 की सम्मिलित राज्य सिविल और प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) को स्थगित कर दिया है, अब इन तारीख को इन जिलों में होगी परीक्षा

खबर शेयर करें -

श्री दरबान सिंह रावत (वरिष्ठ पत्रकार)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 2024 की सम्मिलित राज्य सिविल और प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 16 नवम्बर से 19 नवम्बर 2024 तक हरिद्वार और हल्द्वानी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होने वाली थी, लेकिन उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा पारित एक निर्णय के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर रेसकोर्स, देहरादून स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में जामुई, बिहार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन से वर्चुअल प्रतिभाग किया।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद पीएम जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

विधानसभा चुनावों को लेकर देश के बड़े नेताओं का तूफानी दौरा जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में शुक्रवार को देवघर हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा. बताया गया कि इस तकनीकी समस्या की वजह से प्रधानमंत्री की दिल्ली वापसी में देरी हुई है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles