आन्दोलन… भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के गृह क्षेत्र में सड़क को लेकर आंदोलन

खबर शेयर करें -

आन्दोलन… भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के गृह क्षेत्र में सड़क को लेकर आंदोलन

 मांग पूरी होने तक आमरण अनशन की चेतावनी, सांसद व विधायक पर अनदेखी का आरोप

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) 

भीमताल/ओखलकांडा
ओखलकांडा ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र सुरंग-सुई के ग्रामीणों ने सड़क मिलान, डामरीकरण की मांग को लेकर अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है।सामाजिक कार्यकर्ता नरेश खनवाल ने बताया कि दो दर्जन से अधिक ग्रामसभाओं को जोड़ने वाले अधूरे देवलीधार- सुरंग मोटर के मिलान के साथ पोखरी-कुलोरी- नगौनिया-देवलीधार मोटर मार्ग में डामरीकरण की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने यह धरना- प्रदर्शन शुरू किया है। स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पर क्षेत्र की अनदेखी और कोरे आश्वासन देने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक कालाढूंगी वंशीधर भगत का ननिहाल क्षेत्र है। सड़क निर्माण को लेकर विधायक भगत की बुजुर्ग मामी भी धरने पर बैठी है। खनवाल ने बताया कि ओखलकांडा ब्लाक मुख्यालय से मात्र 11 किमी दूर स्थित सुरंग ग्राम सभा की रोड का मिलान देवलीधार में न होने से सुरंग व सुई के ग्रामीणों को ओखलकांडा जाने के लिए वाया पदमपुरी-धानाचूली 70 किमी का सफर करना होता है।देवलीधार-सुरंग का मिलान होने से मात्र 15 किमी में ब्लाक मुख्यालय पहुंचा जा सकता है। पिछले तीन दशक पूर्व से निर्मित पोखरी-कुलोरी-नगौनिया-देवलीधार मोटर मार्ग पर भी डामरीकरण न हो पाने से क्षेत्र केग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।

क्षेत्रीय नेताओं ने लगातार क्षेत्र की उपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती यह आंदोलन जारी रहेगा। उधर राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने धरनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया है, वहीं नरेंद्र खनवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। धरना स्थल पर नंदन खनवाल, करन बोरा, राकेश नैनवाल, टीसी बेलवाल, गोपाल खनवाल, बची सिंह खनवाल, राम सिंह विष्ट, गणेश गोस्वामी, तारा सिंह खनवाल, कमल मेवाड़ी पूर्व छात्र संघ सचिव, राजू धुवाल, कमल धुवाल, भगवती पनेरू आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles