“राज्य स्थापना दिवस पर नरेंद्र ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान,  कृषि के क्षेत्र में पाया राष्ट्रीय सम्मान

खबर शेयर करें -

 “राज्य स्थापना दिवस पर नरेंद्र ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान,  कृषि के क्षेत्र में पाया राष्ट्रीय सम्मान

उत्तराखण्ड/हल्द्वानी(नैनीताल)।  नई दिल्ली में आयोजित तीन-दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में “प्राकृतिक खेती नवाचार : हरित कृषि भविष्य के लिए कृषि नवाचार और ड्रोन के साथ मृदा के स्वास्थ्य और बीज की गुणवत्ता को बढ़ाना” विषय पर शीर्ष संस्थाओं के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों, कृषि विशेषज्ञों, नीति नियंताओं, प्राकृतिक खेती को समर्पित किसानों के मध्य गहन चिंतन मंथन के उपरांत तृतीय दिवस आज समापन सत्र में कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभूतियां को सम्मानित किया। जिनमें वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं कृषि विशेषज्ञों के साथ ही यूथ साइंटिस्ट्स युवाओं और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों को विभिन्न श्रेणियां में अवार्ड प्रदान किए गए।
उत्तराखंड के किसान नरेंद्र सिंह मेहरा को कृषि नवाचार एवं प्राकृतिक/जैविक खेती में उल्लेखनीय योगदान के लिए “इनोवेशन ऑफ फार्मिंग”अवार्ड से नवाजा गया।
इस अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थानों सहित देश की 12 शीर्ष संस्थाओं ने आयोजित किया था। इस सम्मेलन के मुख्य आयोजक हिंदुस्तान एग्रीकल्चर रिसर्च वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव डॉ अनिल चौधरी ने महामहिम राज्यपाल गुजरात श्री देवव्रत जी का संदेश प्रसारित करने के साथ ही सभी प्रतिभागियों एवं अवार्ड विजेताओं का आभार व्यक्त किया।

प्रगतिशील किसान, नरेंद्र सिंह मेहरा, हल्द्वानी(उत्तराखण्ड):

*”इनोवेशन ऑफ फार्मिंग”अवार्ड से सम्मानित करने के लिए मैं गुजरात कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं हिंदुस्तान एग्रीकल्चर रिसर्च वेलफेयर सोसाइटी सहित देश की उन 12 सर्वोच्च कृषि संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने संयुक्त रूप से आयोजित इस द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में इस सम्मान के लिए मेरा चयन किया।*

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles